अखाड़े का एक भी संत नही हुआ भव्य कार्यक्रम में शामिल
हरिद्वार।। धर्मनगरी में पिछले 2 दिनों से हाई प्रोफाइल महोत्सव चल रहा है । इस दिव्य महोत्सव के पिछले दो दिनों में दर्जनों वीवीआइपी शामिल हुए, हालांकि महोत्सव में दर्जनों संत भी शामिल हुए पर एक बात सबके मन में बार बार उठ रही थी कि कार्यक्रम अखाड़े के आचार्य पद पर 25 वर्ष पूर्ण होने का था पर उक्त अखाड़े का एक भी संत इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रारंभ के 2 दो दिनों में या तो शामिल नही हुआ या फिर उनको बुलाया ही नही गया।
जैसा कि सभी को ज्ञात ही होगा कि धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पिछले 24 दिसम्बर से तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव चल रहा है , हालांकि यह महोत्सव अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर 25 वर्ष होने पर मनाया जा रहा था, लेकिन महोत्सव के दो दिनों में अभी तक अखाड़े का कोई भी संत नही दिखाया दिया, जो संतो-अखाड़ों की जानकारी रखने वाले लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा। यह अपने आप मे एक बड़ा सवाल की अखाड़े के संतों को न्योता देने में क्या ओर क्यो देरी की गई।
हालांकि जानकारी मिल रही है कि जब यह विषय सभी जगह चर्चा का विषय बना तो आनन फानन में संत सम्मेलन रखा गया जिसमें अखाड़े के संतों को भी बुलाये जाने की सूचना मिल रही है।।