भूमाफिया कोमिल कुमार ने गैंग बनाकर सरकारी जमीन मैं कर डाली 20 अधिक रजिस्ट्रीया
करोड़ो के खेल मैं शासन प्रशासन क्यू है चुप
देहरादून। राजधानी मैं भूमाफियाओं ने सरकारी जमीनों को कब्जा कर रजिस्ट्रीया करने का नया पैंतरा आजमाया है जिससे करोड़ो रुपए डकार कर मोज ले रहे है वही शासन प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है जानकारी के अनुसार मोजा धोरण मैं गोल्डन फोरेस्ट की लगभग 22 बीघा भूमि थी जो वर्तमान मैं सीलिंग में है जिसकी रजिस्ट्री एवम किसी भी प्रकार अनुबंध पत्र पर रोक के आदेश हुए हैं इसके बावजूद कोमिल कुमार एवम अपने साथियों भूमाफियाओं की शासन प्रशासन मैं खास पकड़ के चलते धड़ल्ले से लगभग 20 से अधिक रजिस्ट्रीया कर भूमाफियाओं ने करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी कर आमजन को लूट लिया।
यही नही भूमाफियाओं ने करोड़ो रुपए ठगने के लिए एक नया पैंतरा इस्तेमाल किया विवादित भूमि मैं आईपीएस दिनेश बिष्ट के नाम दो रजिस्ट्री की गई रकबा लगभग 334 वर्ग मीटर ताकि छोटे मोटे सरकारी कर्मचारी को दहशत हो की भूमि एक आईपीएस की है तो कोई जांच ना हो वही दूसरी और आमजन को भी आसानी से शिकार किया जा सके की जब एक आईपीएस ने प्लॉट लिया है तो जमीन पाक साफ होगी आईपीएस दिनेश बिष्ट ने प्लॉट कैसे खरीदा या उन्हें भूमाफियाओं ने कैसे अपने जाल मैं फसाया ये तो पुलिस जांच मैं ही सामने आएगा।
