• Tue. Mar 18th, 2025

उत्तरकाशी की ऐतिहासिक रामलीला का भावविभोर मंचन


आज के दृश्यों में रामचंद्र जी का वनवास गमन

दशरथ-कैकई के बीच कोप भवन में भावविभोर संवाद

उत्तरकाशी के स्थानीय कलाकारों ने रामलीला में दिखाया अपना अभिनय कौशल

भगवान आदिदेव श्री काशी विश्वनाथ, भगवती माँ आदिशक्ति दुर्गा भवानी, और पतित पावनी माँ भागीरथी की अनन्त असीम अनुकम्पा से श्री आदर्श रामलीला समिति, उत्तरकाशी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रामलीला का 72वां मंचन 27 सितंबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से हो रहा है। इस वर्ष की रामलीला में चौथी बार गढ़वाली बोली में भी मंचन किया जा रहा है।

आज की रामलीला में चक्रवर्ती महाराजा दशरथ और कैकई माता के बीच कोप भवन में महाराजा दशरथ द्वारा रानी कैकई को दिए गए दो वचनों पर विस्तृत वार्तालाप, श्रीरामचंद्र जी का वनवास जाने की सूचना, अनुमति, तैयारी और वनवास गमन के भावविभोर दृश्यों का मंचन किया गया। दर्शकों ने इन दृश्यों को देखकर अश्रुपरित हो गए।

इस रामलीला के मंचन में कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजा दशरथ का अभिनय कमल सिंह रावत ने किया, कौशल्या की भूमिका मीनाक्षी पंवार ने निभाई, सुमित्रा का किरदार सुप्रिया रावत ने और कैकई की भूमिका नीलकमल ने निभाई। मुनि वशिष्ठ का अभिनय दिवस सेमवाल ने किया, जबकि राम की भूमिका आयुष पंवार ने निभाई। सीता का किरदार निकिता ने, लक्ष्मण का विनोद नेगी ने, भरत का ऋषभ नौटियाल ने और शत्रुघ्न का अर्षभ सेमवाल ने निभाया। मंथरा की भूमिका गंगा तुलसी “चांदनी” ने और सुमंत का अभिनय सुदेश व्यास ने किया।

इस ऐतिहासिक रामलीला के मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और सभी ने इसे सराहा। इस प्रकार, उत्तरकाशी की रामलीला ने एक बार फिर अपनी अद्वितीयता और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया।

आज के मुख्य अतिथि विजय प्रसाद भट्ट और कोमल असवाल को “आदर्श शिक्षक सम्मान 2024” से नवाजा गया। ममता गुसांईं को “आदर्श पंचायत प्रतिनिधि सम्मान 2024” से विभूषित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र गुसांईं भी मौजूद थे।

इसके अलावा, विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी और सदस्य भी इस पावन अवसर पर उपस्थित थे।

समिति के प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल ने कहा, हर कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से हो, इसके लिए मैं प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद और सभी सदस्यों के बीच समन्वय बनाए रखने की कामना करता हूं। हमारी रामलीला समिति की सफलता हमारे सभी सदस्यों के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। हम हर साल इस आयोजन को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, संयोजक ब्रह्मानंद नौटियाल, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, वित्त नियंत्रक केशवानंद भट्ट, उपाध्यक्ष रूकम चंद रमोला, शान्ति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, संगीत निर्देशक प्रताप सिंह रावत, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, संयोजक कमल सिंह रावत, माधव प्रसाद नौटियाल, विजय चौहान, अब्बल सिंह पंवार, इंद्रेश उप्पल, प्रवीण कैन्तुरा, नाल वादक प्रहलाद सिंह एवं अंशुमान नौटियाल, दिनेश नौटियाल, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, मेकअप मास्टर अमन शाह, अखिलेश उनियाल, सूरज भट्ट, वित्त नियंत्रक विमला जुयाल, सरिता गुसांई, अनीता राणा, किरन पंवार, सरिता नौटियाल, राजेश्वरी नौटियाल, सावित्री मखलोगा और नीलम रमोला आदि भी उपस्थित थे।

नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9319023989 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें