• Thu. Feb 6th, 2025

अजीतपुर गांव में अब अंधेरे से मिलेगी मुक्ति, सार्वजनिक स्थलों पर लगीं नई लाइट्स


हरिद्वार। ग्राम पंचायत अजीतपुर में ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप की पहल पर यूरेडा विभाग के सहयोग से पंचायत में 12 सोलर लाइट्स और 3 हाई मास्क लाइट्स पंचायत निधि से लगवाई गईं। ये लाइट्स विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकता अनुसार लगाई गईं, जिससे ग्रामवासियों को रात के समय बेहतर रोशनी और सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी।

इस अवसर पर उप प्रधान डॉक्टर संजय, वार्ड 5 के पंचायत सदस्य शिल्पी, मनीष कश्यप, दिनेश चौहान, जानकी दास, पंकज, लक्ष्मण, उर्मिला, योगेश, ललित, सोनू चौहान, दीपक कश्यप, बालेश्वर, जनेशवर, राहुल, अंकित, सोनू, सुमित, अरविंद, मनोज, मानसिंह, राजेश कश्यप, नितिन, और राजपाल सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे। सभी ने इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना की और इसे ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस योजना से ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी और गांव में सुरक्षा भी बढ़ेगी।

नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9319023989 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें